मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में एक काबू

457
Advertisement

चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद

एस• के• मित्तल
जींद,       जींद पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान नवीन वासी रामराय के तौर पर हुई है और उसके पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गौरतलब है कि गांव शामलो कलां निवासी सन्नी ने 21 फरवरी को सिविल लाइन थाना जींद में शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनी बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस लेकर हैवी लाइसेंस की फाइल तैयार करवाने के लिए जींद आया था। उसने अपनी बाइक कुछ समय के लिए जींद बस स्टैंड पर खड़ी की थी। वापिस आने पर उसे अपनी मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली।
यह भी देखें:-

हॉट और कारखाना के बीच बाइक और स्विफ्ट गाड़ी का जबरदस्त एक्सीडेंट… एक की मौत… सफीदों के नागरिक अस्पताल से देखे लाइव…

हॉट और कारखाना के बीच बाइक और स्विफ्ट गाड़ी का जबरदस्त एक्सीडेंट… एक की मौत… सफीदों के नागरिक अस्पताल से देखे लाइव…

आसपास पता करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिस शिकायत पर सिविल लाइन थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी उप निरीक्षक रविंद्र ने बताया कि एएसआई मुकेश कुमार द्वारा इस मामले की जांच करते हुए नवीन वासी रामराय को काबू किया गया। आरोपी से पुछताछ कर चोरी की हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement