मॉडल संस्कृति स्कूल में हुआ एनएसएस शिविर का शुभारंभ

18
एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह
Advertisement
सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हो गया। शिविर का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य डॉ. योगेंद्रपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी टेक राम तथा प्राध्यापक सुरेश कुमार, राजेश कुमार, बंसी लाल व सुरेंद्र दुग्गल विशेष रूप से मौजूद रहे। अपने संबोधन में डॉ. योगेंद्रपाल सिंह ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्रों में सेवा, अनुशासन और समाजसेवा का भाव जागृत होता है। यह शिविर छात्रों को अपने व्यक्तित्व को निखारने और सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक होने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम अधिकारी टेक राम ने बताया कि आगामी सात दिनों में विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यों, स्वच्छता अभियानों, वृक्षारोपण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
शिविर का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह
यह भी देखें :-
JD School के इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टीविस्टी में बच्चों ने दिखाया दम। देखिए लाइव
https://youtube.com/live/OhojQkiuReU
Advertisement