मॉडल संस्कृति स्कूल में चल रहे 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन
सफीदों, (एस• के• मित्तल): नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहा 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य डा. योगिंद्रपाल सिंह ने शिरकत की। शिविर के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों को प्राचार्य डा. योगिंद्रपाल सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी टेक राम ने शिविर के 7 दिनों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. योगिंद्रपाल सिंह ने कहा कि एनएसएस शिविर छात्र-छात्राओं को समाजसेवा, स्वच्छता, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता के गुण सिखाता है। शिविर की गतिविधियों से बच्चों में आत्मनिर्भरता और राष्ट्र सेवा का जज्बा विकसित होता है। उन्होंने बताया कि शिविर में स्वच्छता, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जागरूकता व ग्रामीण क्षेत्र में सेवा कार्य किए गए। इस मौके पर सुरेश, राजेश व सुरेंद्र मौजूद थे।