मैटिस डिग्री कॉलेज में हुआ दो दिवसीय 5वें यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ

एस• के• मित्तल 
सफीदों,    उपमंडल के गांव अंटा में स्थित मेटिस कॉलेज में दो दिवसीय यूथ फेस्टिवल का आयोजन हुआ। इस फेस्टिवल का शुभारंभ चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद के कुलपति डॉ.रणपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। महोत्सव की अध्यक्षता कॉलेज के चेयरमैन पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने की।
अलग-अलग स्टेजों पर न्यायिक की भूमिका डा.कुलविंदर, डीपी मलिक, आरएन मेहरा, अशोक कुमार, कुलविंदर, नरेंद्र सिंह व राजीव ने निभाई। बच्चों ने सोलो डांस, क्लासिकल डांस, रिचुअल्स ग्रुप डांस, कोरियोग्राफी आर्केस्ट्रा, लोक सॉग ग्रुप का प्रदर्शन किया। चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति डा.रणपाल सिंह ने कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित करने का पीछे उनका मुख्य उद्देश्य रहता है कि अपनी हरियाणवीं संस्कृति को संजोकर रखा जा सकें और जो हमारी नईर् पीढ़ी वह उसे बरकरार रहे। इसलिए उनको स्टेज पर आने का मौका मिलता है उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आती है।
कॉलेज के चेयरमैन जसबीर देशवाल,निदेशक डॉ.वजीर सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कुमार ने आय हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्वर् चेयरमैन रणबीर देशवाल, प्राचार्य संदीप कांधवाल, पायनियर स्कूल के चेयरमैन नरेश बराड़,
कन्या कॉजेल के प्राचार्य एसएस मोर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!