मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकाली अमृत कलश यात्रा

123
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,     नगर के मिनी सचिवालय में सोमवार को विभिन्न गांवों के सरपंचों व पंचों ने एकत्रित होकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत खण्ड स्तर पर अमृत कलश यात्रा निकाली गई और एक अमृत कलश तैयार किया गया। जिसमें खंड की सभी पंचायत से एकत्रित की गई मिट्टी को अमृत कलश में संयोजित किया गया।
बता दें पीएम मोदी ने हाल ही में अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान इस अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का नमन करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अभियान में स्वतंत्रता सेनानियों और सुरक्षाबलों को समर्पित शिलाफलकम की स्थापना जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ पंच प्रण संकल्प, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन जैसी पहल शामिल होंगी, जो हमारे बहादुरों के वीरतापूर्ण बलिदानों को नमन करेंगी। गांव, पंचायत, प्रखंड, कस्बे, शहर, नगर पालिका आदि के स्थानीय वीरों के बलिदान की भावना को सलाम करने वाली शिलाफलकम या स्मारक पट्टिकाएं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जानी हैं। इस दौरान अधिकारी, कर्मचारी, सरपंंच, पंच आदि उपस्थित रहे।
Advertisement