Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव भंभेवा में पिछले एक हफ्ते से नाले में पड़े मृत अवस्था में पड़े गौवंश को भगवान परशुराम सेना व गौ सेवादल हरियाणा की टीम ने बाहर निकाली। ग्रामीणों ने संस्था के पदाधिकारियों को सूचित किया। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन को बुलवाकर उसकी मदद से मृत गौंवश को बाहर निकलवार दफनवाया।
सफीदों, उपमंडल के गांव भंभेवा में पिछले एक हफ्ते से नाले में पड़े मृत अवस्था में पड़े गौवंश को भगवान परशुराम सेना व गौ सेवादल हरियाणा की टीम ने बाहर निकाली। ग्रामीणों ने संस्था के पदाधिकारियों को सूचित किया। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन को बुलवाकर उसकी मदद से मृत गौंवश को बाहर निकलवार दफनवाया।
बता दें कि इस गौंवश के सड़ने के कारण चारों ओर बदबू फैली हुई थी और ग्रामीणों का आनाजाना दूभर हो गया था। इस गौंवश के बाहर निकाल लिए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। अपने संबोधन में गौभक्त हरिओम पहलवान, हरिप्रकाश बिंटा, ढीला घनघस ने कहा जीव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और कर्म ही धर्म है। इसी को निभाते हुए उनकी टीम ने गौवंश को नाले से बाहर निकालकर उसे मिट्टी देने का कार्य किया है। उनकी टीम हर समय गौवंश की सेवा में तत्पर रहती है।
Advertisement