मृत्तक मतदाताओं के वोट तत्काल प्रभाव से काटे जाएं : एसडीएम मनीष फोगाट कहा : काम समय पर नहीं हुआ तो कर्मचारियों की होंगी शीतकालीन छुट्टियां रद्द

162
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,    सफीदों के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में चुनावी कार्य में लगे सुपरवाईजरों, बीएलओज, बीडीपीओ व सीडीपीओ की बैठक ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मृत्तक मतदाता व स्थाई तौर पर शिफ्टिड मतदाताओं के वोट तत्काल प्रभाव से काटें और यह कार्य आगामी 2 दिन के अंदर-अंदर पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा से प्राप्त निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि जिस भी बीएलओ के द्वारा यह कार्य पूरा नहीं किया जाएगा उसकी शीतकालीन छुट्टी रद्द कर दी जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि 2 जनवरी तक प्राप्त किए गए फार्मों को एसडभ्ीएम कार्यालय में जमा करवाया जाए। इस मौके पर विक्रम, राजेश, अनिल, नरेश कुमार, सत्यप्रकाश व उमेद मौजूद थे।
Advertisement