एस• के• मित्तल
सफीदों, मुख्यमंत्री विद्यालय सौंदर्यकरण योजना के तहत आयोजित खंड स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों ने वरिष्ठ वर्ग में खंड सफीदों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल करके 50000 रूपए का नगद इनाम जीता है।
स्कूल के प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस योजना को लेकर नायब तहसीलदार राजविंद्र सिंह ने विद्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरे के दौरान विद्यालय में शानदार साइंस पार्क, कक्षाओं डिजिटल बोर्ड, साफ पीने का पानी, सुलभ शौचालय, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला व भाषा प्रयोगशाला बेहतरीन तरीके से मिली थी। इस दौरे में उन्होंने साइंस पार्क की विशेष रूप से प्रशंसा की थी। स्कूल की इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य योगेंद्रपाल ने संपूर्ण सरकार, प्रशासन व स्कूल स्टाफ का आभार प्रकट किया है।