श्रद्धालुओं ने पुलिस को दी शिकायत
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों उपमंडल के गांव मुआना में लड़कियों के सरकारी स्कूल के पास बने महाजन समुदाय के 400 साल पुराने पैतृक स्थान बुआ सती पर जाने वाली सड़क पर कब्जा कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इस पैतृक स्थान के आस्थावान लोगों ने इस संबंध में सफीदों सदर थाना पुलिस में शिकायत दी है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि गांव मुआना में कन्या विद्यालय के पास हमारी पैतृक जमीन है और उस जमीन में हमारे पितरों व सती का स्थान बना हुआ है। यह स्थान लगभग 400 साल पुराना है। मुआना गांव में लगभग 500 महाजन परिवार रहा करते थे। धीरे-धीरे काम धंधों के सिलसिले में विभिन्न शहरों में जाकर बस गए लेकिन यह स्थान हमारे लिए एक बहुत बड़ी धार्मिक आस्था का प्रतीक है। ये 500 परिवार साल में लगभग 4-5 बार यहां माथा टेकने और पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं। नवजात बच्चों के पहले बालों का भी यहीं पर मुंडन होता है।
YouTube पर यह भी देखें:-
हर बार की तरह वे कुछ दिन पूर्व यहां पूजा-अर्चना करने के लिए आए तो मौके पर सती स्थल को जाने वाला रास्ता बंद पड़ा मिला और रास्ते पर दीवारे खिंची हुई मिली। किसी ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के सहयोग से इस स्थल के साथ लगते स्कूल ने कब्जा कर लिया है। इस स्थल पर आने वाले महाजन परिवार के वीरेंद्र जैन ने बताया कि इस सती स्थान पर सैंकड़ों परिवारों की आस्था जुड़ी है और इस स्थान पर जाने के लिए एकमात्र रास्ता यहीं है। अब कब्जा हो जाने के बाद उनकी पूजा-अर्चना बंद हो गई है। वीरेंद्र जैन ने बताया कि सरकारी रैवन्यू रिकार्ड और नक्सा में भी इस स्थान व सड़क का पूरा ब्यौरा है तथा सारा रिकार्ड सती के नाम के दर्ज है। उसके बाद भी इस स्थान को जाने वाली सड़क पर कब्जा कर लिया गया। इससे महाजन समुदाय की आस्था को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर आने वाले परिवारों के लोग सफीदों पुलिस से मिले थे और पुलिस ने इस मामले को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है।