मासूम जश को इंसाफ दिलवाने को लेकर छात्र संगठन ने किया प्रदर्शन
एस• के• मित्तल
सफीदों, 4 साल के बच्चे जस को इंसाफ दिलवाने और दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग को लेकर नगर के राजकीय पीजी कॉलेज मे एवीएस संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
see more:
प्रदर्शन के उपरांत विद्यार्थियों ने बच्चे जस की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी धारण किया। अपने संबोधन में संगठन के अध्यक्ष अजीत पाथरी ने कहा कि जस नाम का एक छोटा सा बच्चा उसने अभी तक दुनिया ठीक से देखी भी नहीं थी कि उसकी एक बाबा के कहने पर एक महिला द्वारा बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी जाती है और उसे मारकर पड़ौस की छत पर फेंक दिया जाता है। ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे लोग सीधे तौर पर मृत्युदंड के हकदारी हैं। उन्होंने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मांग की कि इस मामले की फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई हो और दोषियों को मृत्युदंड की सजा हो। इस मौके पर रोहित, अवनीत, रितेश, पवन, अनुज, साहिल, मोहित, मोनू, अंकित सागर, रवि, मनीष, सचिन, अभिषेक, ईशु, संजीव व संजय मौजूद थे।