Advertisement
सफीदों (एस• के• मित्तल) : आर्य समाज सफीदों के तत्वावधान में आगामी 23 फरवरी दिन रविवार को नगर के आर्य समाज मंदिर में मासिक वैदिक सत्संग का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आयोजक संस्था के अध्यक्ष यादविंद्र बराड़ ने बताया कि इस मौके पर प्रात: 9 बजे विशाल हवन यज्ञ व सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भजनोपदेशिका बहन तन्नू आर्या व स्वामी धर्मदेव महाराज पहुंचकर आर्य समाज के विचारों की अलख जगाएंगे। सत्संग के उपरांत विशाल ऋषि लंगर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा शिरकत करके धर्मलाभ कमाएं।
यह भी देखें :-
पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव
Advertisement