Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सरफाबाद चौकी में शिकायत देकर गांव हरिगढ़ की राजबाला ने कहा कि सुबह हमारे घर के सामने बंधे हुए पशुओं को घर पर लाने के लिए गई थी। मैं पशुओं को लेकर घर पर लाने लगी तो उसी समय गांव के रणबीर, जगबीर, सुदेश व प्रमिला ने मेरे को गाली-गलौज दी तथा जान से मारने की धमकी दी।
सुदेश व प्रमिला के हाथों में डंडे, रणबीर के हाथ में जेली व जगबीर के हाथ में कुल्हाड़ी थी। इनके डर से मैं मेरे घर के अंदर चली गई थी। करीब 5 मिनट के बाद में चारों अपने-अपने हाथों में जेली, कुल्हाड़ी व डंडे लेकर हमारे घर के अंदर आए। उन्होंने मुझे चोटें मारते हुए कहा कि आज के बाद घर के सामने खाली जगह में पशुओं को बांधा तो वे उसे जान से मार देंगे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 323, 452, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Follow us on Google News:-
Advertisement