मानव के जीवन में प्रकृति का अहम योगदान: डा. तनाशा हुड्डा

195
Advertisement

प्रकृति संरक्षण और वैश्विक जलवायु परिवर्तन पर सेमिनार आयोजित

एस• के• मित्तल 
सफीदों, नगर के राजकीय पीजी कालेज में जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, पर्यावरण सोसाइटी व इको क्लब द्वारा प्रकृति संरक्षण और वैश्विक जलवायु परिवर्तन विषय पर सेमिनार और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। कार्यक्रम का संयोजन जीव विज्ञान से डा. मंजीत कौर तथा डा. अनिल शर्मा, वनस्पति विज्ञान से ज्योति कंवल, इको क्लब से डा. जयविंद्र शास्त्री तथा पर्यावरण सोसाइटी से डा. हरिओम ने किया।
वहीं जीव विज्ञान सोसायटी से मुख्य संयोजक गौरव तुसीर, उपसंयोजक नेहा, पीआर हैड मोनिका गौतम, ट्रेजर हैड रविंद्र एवं सेक्रेटरी साहिल रहे। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका रीनू देवी, कीर्ति व डा. अनिल ने निभाई। वनस्पति विज्ञान की प्रस्तुति में मोनिका गौतम प्रथम, प्रीति द्वितीय, विधि तृतीय रही। जंंतु विज्ञान में मोनिका गौतम प्रथम, काजल और संध्या दूसरे और नेहा तीसरे स्थान पर रही। नारा लेखन में रमन पहले, सुनील कश्यप दूसरे, नवनीत कौर तृतीय स्थान पर रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या डा.. तनाशा हुडा ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में प्राचार्या तनाशा हुड्डा ने कहा कि मानव के जीवन में प्रकृति का अहम योगदान है। विकासत की होड़ में प्रकृति को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। प्रकृति को विनाश से बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे, प्लास्टिक की चीजों का इस्तेमाल बंद करना होगा तथा जल को बचाना होगा। इस मौके पर डा. मंजीत कौर, ज्योति कंवल व दीपक मौजूद थे।
Advertisement