एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव रोहढ़ में एक मां-बेटे को कुछ लोगों द्वारा घेरकर पीटने का मामला सामने आया है। महिला के ब्यान पर पुलिस ने 5 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए गए ब्यान में गांव रोहढ़ निवासी दीपो कौर ने कहा कि मेरे लड़के कुलविंद्र सिंह के साथ वीरू, सोनू व जन्टी ने कहासुनी व मारपीट की। इस मामले में समझौता होने वाला था कि सांय करीब 6 बजे दोबारा फिर कहासुनी करने लगे।
हरिओम बने राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के जिला महामंत्री
जिस पर मैं व मेरा लड़का कुलविंद्र शिकायत करने थाने आने लगे तो आरोपी सोनू ने अपने साथियों वीरू, जन्टी, मंगू, व गग्गी के साथ मिलकर हम दोनों को घेर लिया। आरोपियों ने हम दोनों के साथ मारपीट करके चोटें पहुंचाई व गाली-गलौज की। जब हमने बचखओं-बचाओ का शोर किया तो आरोपी मुझे व मेरे बेटे कुलविंद्र को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। हम दोनों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई खानपुर रैफर कर दिया। ब्यान के आधारा पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 323, 341, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सस्ती शराब पर हो रहे हमले पर दुष्यंत चौटाला का पलटवार, कहा- विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं