कोसली के लिए सीधी बस सेवा की मांग के लिए डीसी को ज्ञापन सौंपा गया।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्थानीय लोगों ने महेंद्रगढ़ से कोसली के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा। समाजसेवी रामनिवास पाटौदा, भूपसिंह, सुनील कुमार व हरिसिंह ने बताया कि कोरोना महामारी से पहले हरियाणा रोडवेज रेवाड़ी डिपो की एक बस महेंद्रगढ़ में रात्रि ठहराव करती थी और सुबह महेंद्रगढ़ से 7 बजकर 15 मिनट पर चल कर वाया डुलाना, बवानियां, गागड़वास, बचीनी, कनीना होते हुए कोसली जाती थी।
कोराना महामारी के बाद अब यह बस कनीना बस स्टैंड पर रात्रि ठहराव करती है और कनीना से 8 बजकर 10 मिनट पर कोसली के लिए रवाना होती है। इसके अलावा नारनौल डिपो की करीब एक दर्जन बस कनीना में रात्रि ठहराव करती है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से नारनौल या रेवाड़ी डिपों की एक बस का महेंद्रगढ़ में रात्रि ठहराव करवाकर महेंद्रगढ़ से वाया डुलाना, बवानियां, गागड़वास, बचीनी, कनीना होते हुए कोसली चलाने की मांग की।