महेंद्रगढ़ में श्री श्याम होली महोत्सव: 16 मार्च तक चलेगा कार्यक्रम, कोलकाता से आए फूलों से बाबा का श्रृंगार

महेंद्रगढ़ में श्री श्याम होली महोत्सव में मौजूद श्रद्धालु।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्थानीय सब्जी मंडी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी के प्रांगण में श्री श्याम होली महोत्सव शुरू हुआ। इस साप्ताहिक अखंड ज्योत एवं भजन संध्या श्री श्याम सेवक मंडल महेंद्रगढ़ की ओर से आयोजन किया गया। भिवानी से आए गुरु फतेहचंद वशिष्ठ के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम शुक्रवार से 16 मार्च तक प्रतिदिन रात्रि होगा। बाबा के श्रृंगार के फूल नित्य कोलकाता से आएंगे।

IND vs AUS: शुभमन गिल ने अहमदाबाद टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट शतक जड़ा

कार्यक्रम के यजमान श्याम सेवक मंडल के संस्थापक सुनील गर्ग, प्रधान रामबाबू पंसारी,कार्यकारी प्रधान अशोक खेड़ी वाला एवं अमित गुप्ता सपरिवार थे।

संजय मित्तल श्री श्याम होली महोत्सव में भजन सुनाते हुए।

गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल सीए थे। कार्यक्रम का आगाज भिवानी से पधारे गुरु फतेहचंद वशिष्ठ के द्वारा गणेश वंदना गजानन कर दो बेड़ा पार आज हम तुम्हे मनाते गाकर किया गया। गुरु फतेहचंद वशिष्ठ ने बताया कि यह आयोजन देश का सबसे बड़ा सात दिवसीय होली महोत्सव व भजन संध्या का आयोजन है।

शुक्रवार को आयोजित भजन संध्या में कोलकाता से आए भजन गायक संजय मित्तल अपने भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। गायक कलाकार संजय मित्तल ने हे खाटूवाले श्याम मैं तेरा हो गया तथा जो श्याम भरोसे चलता है वह रूकता कभी नहीं आदि बाबा के अनेक भजनों से दर्शकों का मनोरंजन किया और खूब तालियां बटोरीं।

15 मार्च को ब्लड डोनेशन कैंप लगेगा
उन्होंने बताया कि 11 मार्च को रेशमी शर्मा समस्तीपुर,12 मार्च को दीदी पूजा सखी पटियाला,13 मार्च को संजू शर्मा कोलकाता,14 मार्च को सौरभ शर्मा कोलकाता, 15 मार्च को सरदार हरमिंदर सिंह रोमी खलीलाबाद तथा 16 मार्च को नंदकिशोर शर्मा उर्फ नंदू अहमदाबाद अपने अपने भजनों की प्रस्तुति देकर श्याम बाबा का गुणगान करेंगे तथा इस बीच झांकी के कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियों पर नृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस बीच 15 मार्च को सुबह 9 बजे आदर्श रामलीला प्रांगण में ही एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *