महेंद्रगढ़ में विवाहिता संदिग्ध हालात में लापता: जेवरात-आईडी प्रूफ और बेटे को भी ले गई; पति बोला- युवक भगा ले गया

45
App Install Banner
Advertisement

हरियाणा के महेंद्रगढ़ क्षेत्र के एक गांव से एक महिला अपने बेटे के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कहीं चली गई। वह अपने साथ जेवरात व आईडी प्रूफ ले गई। परिजनों ने महिला को तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसके पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

महेंद्रगढ़ में विवाहिता संदिग्ध हालात में लापता: जेवरात-आईडी प्रूफ और बेटे को भी ले गई; पति बोला- युवक भगा ले गया

महेंद्रगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में दी शिकायत में बताया की 19 जुलाई बुधवार को शाम के समय वह अपनी गाड़ी को लेकर बोरिंग के पाइप लाने के लिए गया था। वह सुबह लगभग 4:15 बजे अपने घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी 28 वर्षीय पत्नी व उसका बेटा घर पर नहीं मिला।

पीड़ित ने बताया कि उसने इधर-उधर व अपनी रिश्तेदारी में उनका पता किया लेकिन उन दोनों का कहीं कोई पता नहीं चला। उसे शक है कि उसकी पत्नी व लड़के को नितिन नाम का व्यक्ति कहीं ले गया। उसकी पत्नी जाते समय घर से जेवरात व आईडी प्रूफ साथ ले गई। उसकी पत्नी व लड़के की तलाश की जाए।

 

खबरें और भी हैं…

.झज्जर में कार की टक्कर से युवक की मौत: बाइक सवार दूसरा साथी PGI रेफर; दोनों रिश्तेदारी में जा रहे थे

.

Advertisement