कैश, गोल्ड और सिक्योरिटी चाबियों से भरा हुआ था बैग
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फूटेज को खंगाला, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
सफीदों (एस• के• मित्तल) : देर रात नगर के रामलीला ग्राऊंड के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां से गुजर रही नगर के एक्सिस बैंक शाखा की महिला कैशियर से अज्ञात बाईक सवार व्यक्ति उसका बैग छीनकर फरार हो गया। इस बैग में बैंक के कैश, गोल्ड व सिक्योरिटी की चाबियां सहित महिला के व्यक्तिगत कागजात व नकदी थी। घटना होते ही शोर मचाने पर काफी तादाद में लोग मौके पर जमा हो गए। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने रात में बैंक से लेकर नागक्षेत्र मोड़ तक के अनेक सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर सुराग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में एक्सिस बैंक की कैशियर एवं सफीदों के वार्ड नंबर 3 निवासी अमनदीप कौर ने कहा कि वह पिछले डेढ़ साल से एक्सिस बैंक में कैशियर पर पर कार्यरत है। उसके पास बैंक के कैश, गोल्ड व सिक्योरिटी की चाबियां होती हैं। सोमवार को वह अपनी ड्यूटी पूर्ण करके करीब पौने 7 बजे बैंक से घर के लिए पैदल-पैदल निकली थी। जब वह नागक्षेत्र मोड़ से होते हुए रामलीला ग्राऊंड की तरफ चली तो पीछे से अज्ञात बाईक सवार व्यक्ति पीछे से छपट्टा मारकर उसका पर्स छीनकर रहडा मोहल्ला की तरफ भाग गया। उसके पर्स में बैंक की चाबियां, उसके व्यक्तिगत कागजात व 700-800 रुपए की नकदी थी। इस घटना की सूचना सिटी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित कैशियर से सारे घटनाक्रम की जानकारी हासिल की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। बहरहाल पुलिस ने कैशियर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें :-
https://www.youtube.com/live/8hg-SQC1ALg?si=nARRQtegoHQZCPeV
https://www.facebook.com/share/v/1HQLBfSNdF/