Advertisement
सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर के सरला मेमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय में वीरवार को प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा की अध्यक्षता में एनएसएस व वीमेन सेल के संयुक्त तत्वावधान में साप्ताहिक कार्यशाला का समापन हो गया। इस कार्यशाला में छात्राओं ने बड़े सुंदर-सुंदर सॉफ्ट टॉय बनाए। अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि इस तरह की वर्कशॉप छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सीमा गुप्ता व महिला प्रकोष्ठ संयोजिका सुष्मना ने कहा कि भविष्य में इस कौशल का प्रयोग छात्राएं अपनी आजीविका कमाने के लिए कर सकती हैं। इस मौके पर डा. रचना शर्मा, डा. विकास लाठर, सीमा गुप्ता, नेहा, सुष्मना, डा. तेजवीर सैनी व नीलम विशेष रूप से मौजूद थे।
यह भी देखें :-
पायनियर स्कूल के वार्षिक आयोजन में प्रेरणा डाबर ने दिए टिप्स । देखिए लाइव
Advertisement