एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय पीजी कॉलेज के करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में नांदी फाउंडेशन द्वारा 6 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम के तीसरे दिन लड़कियों को पेशेवर नौकरियां, सामूहिक चर्चा और नौकरी की तैयारी विषय पर प्रशिक्षक राजीव कुमार ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. तनाशा हुड्डा ने की।
सफीदों, नगर के राजकीय पीजी कॉलेज के करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में नांदी फाउंडेशन द्वारा 6 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम के तीसरे दिन लड़कियों को पेशेवर नौकरियां, सामूहिक चर्चा और नौकरी की तैयारी विषय पर प्रशिक्षक राजीव कुमार ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. तनाशा हुड्डा ने की।
अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम से न केवल विद्यार्थी मूल्यवान ज्ञान, आज के तेज गति वाले तकनीकी परिदृश्य में निरंतर सीखनेे और विकास में सुदृढ़ होंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व के विकास पर ही देश का भविष्य निर्भर है इसलिए सभी बच्चों को इस तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. प्रदीप मान ने कहा कि जीवन में मनुष्य की अनेक परीक्षाएं होती है, जो बच्चे सतत परिश्रम करने की आदत डाल लेते हैं, सफलता उनके कदम चूमती है। इस मौके पर रीनू, कीर्ति, राजीव, डॉ. रूचि भारद्वाज व मोनिका कुंडू मौजूद थे।