गौसेवा आयोग चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने किया यात्रा का अभिनंदन
एस• के• मित्तल
सफीदों, महाराजा अग्रसैन ने लोगों को समाजवाद का मार्ग दिखाकर उनको सदैव सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। यह बात हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कही। वे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में अग्रोहा से निकली कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा का अभिनंदन व आरती के उपरांत अग्रबंधुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन किसी एक समाज के नहीं बल्कि सर्व समाज के हितों की रक्षा व उनके उत्थान के लिए लगातार प्रयत्नशील रहे। समाजवाद को उन्होंने सही रूप से परिभाषित किया। जिनकी प्रेरणा से ही वैश्य समाज आज समाजोत्थान के कार्यक्रमों में अपनी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाता रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की यात्राएं सदैव समाज को जोडऩे का कार्य करती हैं तथा समय-समय पर इस प्रकार की यात्राओं का आयोजित होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी जी की कृपादृष्टि का परिणाम है कि वह भक्तों को उनके घरों पर जाकर दर्शन व पूजन का सौभाग्य दे रही हैं। यह यात्रा दुनिया की पहली ऐसी रथयात्रा होगी जो गांव भारत के हर गांव, कस्बे व शहर तक जाएगी एवं लगभग 11 लाख किलोमीटर का सफर तय करेगी।
यह भी देखें:-
युपी में रिकॉर्ड तोड़ने एवं चार बीजेपी का प्रचंड बहुमत आने पर प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह ने प्रैस कांफ्रेंस में क्या कहा… सुनिए लाइव…
उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य अग्रोहा शक्तिपीठ में निर्माणाधीन कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी एवं अष्टलक्ष्मी मंदिर के प्रति एक करोड़ अग्रवाल परिवारों को जोडऩा, अग्रवाल समाज को संगठित करके समाज की ताकत का परिचय देना, विश्व शांति एवं मानवमात्र के कल्याण का संदेश जन-जन तक पहुंचाना, देश में संस्कारित समाज का निर्माण करना, यात्रा के माध्यम से युवा शक्ति एवं मातृ शक्ति को सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय करना, अग्रवाल समाज के स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरूषों की जानकारी जन-जन को देना व अग्रोहा को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करना है।
YouTube पर यह भी देखें:-