महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि को बढ़ाया 15 फरवरी तक

एस• के• मित्तल
जींद,      जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के चलते राज्य सरकार ने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि 15 फरवरी 2022 तक बढ़ा दी है। इसकी अनुपालना के लिए सरकार की ओर से कोविड गाइडलाइन की पालना कराने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  जो व्यक्ति कोविड उपयुक्त व्यवहार संबंधी नियमों की पालना नहीं करेगा उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब जिले में पूरी क्षमता से सरकारी व निजी कार्यालय खुलेंगे कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतनी होगी। उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि हालांकि जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का प्रभाव अब धीरे-धीरे कम हो रहा है और जिले के हालात दिनों-दिन सुधर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, हमें अभी भी सावधानी बरतनी होगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी। हमें फेस मास्क, हेड सेनिटाइजर, दो गज की दूरी मीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना आदि नियमों का प्रयोग करना है।
YouTube पर यह भी देखें:-

उन्होंने बताया कि नए निदेशों के तहत जिला में सरकारी और निजी संस्थान अपनी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने के लिए उपायुक्त की अनुमति लेनी होगी। सभी मनोरंजन पार्क और बिजनेस एग्जीबिशन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित की जा सकेंगी। वहीं उपायुक्त ने आमजन से कोविड टीकाकरण के रूप तहत वैक्सीन की दोनों डोज लेने की स्वा अपील की है। उन्होंने लोगों से में कोविड महामारी को खत्म करने के की लिए वैक्सीन की दोनों डोज मिले लगवाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!