मलार के छात्रों ने किया विज्ञान पार्क का भ्रमण

125
Advertisement

मलार के छात्रों ने किया विज्ञान पार्क का भ्रमण

एस• के• मित्तल
सफीदों,   नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थापित विज्ञान पार्क का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मलार के 30 बच्चों ने भ्रमण किया। इस मौके पर उनके साथ सुनील दत, संजय गुप्ता, प्रियंका, मीना व सोनिया मौजूद रहे। स्कूल के प्राचार्य डा. योगेंद्र पाल सिंह ने विद्यार्थियों और अध्यापकों का स्वागत किया तथा पार्क के उद्देश्यों के बारे में बताया। बच्चों ने विज्ञान पार्क का भरपूर आनंद लिया तथा  खेल-खेल में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। आगंतुक अध्यापक और छात्रों ने कहा कि ऐसा पार्क उन्होंने हरियाणा में पहले कभी नहीं देखा। इस पार्क की चर्चा सारे हरियाणा में है। इसलिए हम इसे देखने के लिए आए हैं। इस अवसर पर प्राध्यापक पवन कुमार, नसीब, सुरेंद्र दुग्गल, रितु गोयल व रजनी देवी मौजूद थे।(11 दिसंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर…
Advertisement