मयंक मर्डर में झज्जर पुलिस ने 2 को पकड़ा: शराब पीने के दौरान बोतल मार की थी हत्या; 3 दिन के रिमांड पर

228
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा के झज्जर में पुलिस ने मयंक हत्या मामले में दो युवकों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मयंक का शव 16 सितंबर को झज्जर में रेवाड़ी बाइपास पर मिला था। दो दिन बाद शव की पहचान हुई तो मामला हत्या में बदल गया। पुलिस तभी से आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में लगी थी। कैर गांव के मृतक के पिता जगदेव ने गांव के ही विनय और विनायक पर हत्या के आरोप लगाए थे।

यमुनानगर में मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन: खराब फसलों और लंपी बीमारी से मरे पशुओं पर मांगा मुआवजा; डीसी को ज्ञापन

झज्जर की एएसपी भारती डबास ने बताया कि मयंक की हत्या के आरोप में दिल्ली के कैर निवासी विनय और विनायक को दिल्ली से ही गिरफ्तार किया है। दोनों को बुधवार कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है। वारदात को लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी।

भारती डबास ने बताया कि मृतक मयंक, विनय और विनायक तीनों शराब पी रहे थे। इसके बाद उनका आपस में झगड़ा हो गया। इस झगड़े के चलते विनय और विनायक ने शराब की बोतल मार कर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को झज्जर के रेवाड़ी रोड पर सड़क के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था।

 

खबरें और भी हैं…

.
हिसार में आज ग्रीवेंस कमेटी की बैठक: बिजली मंत्री रणजीत सिंह करेंगे अध्यक्षता; 14 मामलों की होगी सुनवाई

.

Advertisement