मनरेगा में काम की माँग को लेकर सांकेतिक धरना देकर बीडीपीओ पिल्लु खेड़ा को दिया ज्ञापन

234
Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा, ब्लॉक कमेटी पिल्लु खेड़ा द्वारा कामरेड प्रेम सिंह की अध्यक्षता में बीडीपीओ पिल्लु खेड़ा के कार्यालय पर मनरेगा मे काम की मांग, गाँवों मे बन रहे मनरेगा मजदूरों के पशु शैड, ग्राम सभा की मीटिंगों मे ज्यादातर ग्रामीणों को सूचना देकर मीटिंग में शामिल करने, नये मनरेगा मजदूर सहायक बनाने आदि मांगों को लेकर सांकेतिक धरना दिया गया। धरने के पश्चात बीडीपीओ पिल्लु खेड़ा को मांग पत्र भी सौंपा गया। मनरेगा मजदूरों को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव विनोद धड़ोली ने कहा कि मनरेगा स्कीम मे पंजीकृत मजदूरों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए राज्य व केन्द्र सरकार किसी भी प्रकार का काम नहीं कर रही। स्कीम के अनुसार पंजीकृत मनरेगा मजदूर को काम माँगने पर साल में 100 दिन काम देने का प्रावधान है, लेकिन किसी भी मजदूर को 100 दिन काम वर्ष मे नहीं दिया जा रहा। और काम न मिलने पर कानून द्वारा तय भत्ता भी नहीं दिया जाता। पिछले 2 वर्ष में मनरेगा मजदूरों के पशुओं के लिए पशु शैड बनाए जा रहे है, इसमें पात्र मजदूरों के पशु शैड न बना कर मेट व पंचायती प्रभाव रखने वाले लोगों के पशु शैड ज्यादा बनाए गए है और पात्र मजदूरों के पशु शैड पर लगने वाली अनुमानित राशि पिछले दो साल से मनरेगा मजदूरों को नहीं दी गई है।
यह भी देखें:-

वीर भवन में 3 अप्रैल की सीएम रैली को लेकर कर्मबीर सैनी ने किस प्रकार कार्यकर्ताओं में भरा जोश… देखिए लाइव…

वीर भवन में 3 अप्रैल की सीएम रैली को लेकर कर्मबीर सैनी ने किस प्रकार कार्यकर्ताओं में भरा जोश… देखिए लाइव…

आज बीडीपीओ पिल्लु खेड़ा को मौखिक रूप से भी गड़बड़ी व भ्र्ष्टाचार बारे अवगत करवा दिया गया है। बीडीपीओ द्वारा कहा गया है कि हम जाँच करेंगे। यदि इन सब मांगों का समाधान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो सभा व भाकपा माले ब्लॉक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगी। आज धरने में कामरेड पिंकी कुमारी, सुनीता, सुभाष, कृष्णा देवी, बिमला आदि शामिल थी।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement