मतदाता दिवस पर राजकीय पीजी कॉलेज में दिलाई शपथ

7
मतदान की शपथ लेते हुए विद्यार्थी
Advertisement

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. तनाशा हुड्डा व निर्देशन डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ व विद्यार्थियों ने ईमानदारी और निष्पक्षता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। अपने संबोधन में प्राचार्या डॉ. तनाशा हुड्डा ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए हर नागरिक को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। होने की प्रेरणा दी। अपने संबोधन में डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में हमारी भूमिका का प्रतीक भी है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

यह भी देखें :-
विधायक दादा रामकुमार गौतम ने 76वें गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा । रामलीला ग्राउंड सफीदों से देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/GJ51fJFTth8?si=EYFmWNs_BH2YxLrN

https://www.youtube.com/live/hBktrBEeJs0?si=z3aTpnIxuIyO1O07

Advertisement