मकान में सेंध लगाकर चुराई नकदी व गहने

383
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,    उपमंडल के गांव ऐंचरा कलां स्थित एक मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां नकदी व जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। सरफाबाद चौंकी में दी शिकायत में गांव ऐंचरा कलां निवासी बलराज ने कहा कि सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास मेरे मकान में अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली। चोर उसके मकान से 40 हजार रूपए की नकदी व सोने-चांदी के गहने चुराकर ले गए है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 454 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें:-

जींद रोड मलार जयपुर के पास दो गाड़ियों की आमने-सामने की भिड़ंत… स्विफ्ट गाड़ी में सवार पांच घायल… सफीदों के नागरिक अस्पताल से देखिए लाइव…

जींद रोड मलार जयपुर के पास दो गाड़ियों की आमने-सामने की भिड़ंत… स्विफ्ट गाड़ी में सवार पांच घायल… सफीदों के नागरिक अस्पताल से देखिए लाइव…

YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement