Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव सिल्लाखेड़ी के बाबा रामवाला मन्दिर के दानपात्र से चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव के निवासी अर्जुन ने कहा कि गांव के मंदिर से अज्ञात चोर रात को दानपात्र को ही उठाकर ले गए और बाहर उसका ताला तोड़कर उसमें जमा राशी लगभग 10,000 रूपए निकाल ले गए। इस मंदिर में इससे पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
(13 अक्टूबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर.
चोर की फोटो सीसीटीवी फूटेज में भी कैद हो गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement