भूख हड़ताल जारी: रास्ते के लिए कंडेला, गतौली के ग्रामीण भी धरने पर

113
Quiz banner
Advertisement

 

ग्रीनफील्ड हाईवे नंबर 352-ए और नेशनल हाईवे 152-डी के पास इंटरचेंज पर चल रहे चाबरी, भिड़ताना, निडाना, खरकरामजी, ललितखेड़ा के ग्रामीणों का धरना रविवार को भी जारी रहा। मंच संचालन खरकरामजी की निवर्तमान सरपंच कविता ने किया, जबकि अध्यक्षता बलबीर आसन ने की। वहीं धरना कमेटी सोनीपत में सांसद रमेश कौशिक से मिली और समस्या से अवगत करवाते हुए कहा कि हाईवे के सभी प्वाइंटों पर रास्ता दिया गया है लेकिन चाबरी के पास चढ़ने और उतरने का रास्ता नहीं दिया गया है। सांसद रमेश कौशिक ने नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बात की तथा इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही, जिस पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने एक-दो दिन में साइट का निरीक्षण करने के लिए कहा।

सोमवार से शरदीय नवरात्र आरंभ: भक्तों में उत्साह, देवी के नौ अवतारों की होगी पूजा, सजे माता के दरबार

इधर रविवार को धरने पर सांकेतिक भूख हड़ताल जारी रही और भारी भीड़ जुटी। धरने को समर्थन देने के लिए कांग्रेस नेता रोहित दलाल, नरेंद्र ढांडा गतौली, प्रदीप सिहाग अपनी टीम के साथ पहुंचे। रोहित दलाल ने कहा कि जुलाना विधायक ने आश्वासन देकर पहले धरना समाप्त करवाया था लेकिन चार माह बाद भी वह रास्ता दिलवाने में कामयाब नहीं हुए। अगर यहां रास्ता मिल जाए तो कई गांवों के लोगों को सोनीपत, चंडीगढ़, दिल्ली की तरफ जाने में सुविधा मिल जाएगी।

 

खबरें और भी हैं…

.

Google Pixel 7 सीरीज की कीमतें लीक: यहां जानिए आपको फोन के लिए क्या भुगतान करना पड़ सकता है
.

Advertisement