भिवानी में घंटाघर स्थित भारतीय स्टेट बैंक से धोखाधडी के मामले में पुलिस ने हनुमानगढ़ जिला निवासी अजय को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
भिवानी में SBI से धोखाधड़ी करने वाला काबू: बैंक के ATM से रुपए निकाल कर हटाई केबल; फिर ले लिया क्लेम
SBI की मुख्य शाखा के मैनेजर ने सिटी थाना में शिकायत दी थी कि 10 जुलाई को बैंक की घंटाघर स्थित एटीएम मशीन से अजय नामक व्यक्ति ने 19 हजार रुपए निकाले। एटीएम मशीन की कनेक्टिविटी केबल को हटाकर बैंक से 19 हजार रुपए खाते से विड्रॉल न कहने की बात कह कर 19 हजार रुपए का क्लेम लिया गया।
अजय ने इसी प्रकार बोहरा हॉस्पिटल के पास स्थित एटीएम से 20 हजार रुपए निकाल कर पैसे न निकलने के बारे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अनाज मंडी चौकी के इंचार्ज ASI दशरथ ने अपनी टीम के साथ खुद के खाते से पैसे निकाल कर बैंक से धोखाधड़ी कर रूपए लेने के मामले में मुख्य आरोपी को सिवानी बस अड्डा से गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला निवासी अजय के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां जिला जेल भेजने के आदेश मिले।
.मस्क कहते हैं, स्टारलिंक और ऐप्पल ने अपने आपातकालीन सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर के बारे में बात की