सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर की सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद मण्डी शाखा आगामी 25 दिसंबर को नगर के वार्ड नंबर 10 स्थित श्री गीता मंदिर में श्री तुलसी पूजन दिवस मनाएगी। यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजीव दीवान ने बताया कि इस शुभ अवसर पर सायं 2:30 बजे श्री तुलसी जी का पूजन के साथ-साथ सामूहिक श्री सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी रामेश्वर दास गुप्ता शिरकत करेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने परिवार, सगे-संबंधियों व इष्ट मित्रों सहित इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्य के भागी बने।