एस• के• मित्तल
सफीदों, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत्त आऊटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आए जितेंद्र वत्स, विकास कुमार, कुलबीर, शिव कुमार, सन्नी व अमित ने कहा कि कोरोनाकाल की तीनों लहरों में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में आउटसोर्स कर्मचारियों ने सरकार के साथ पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करके आम जनमानस की सेवा की है। उसके बाद इन कर्मचारियों की लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने मांग रखी कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को बिना शर्त निगम में शामिल किया जाए। स्वास्थ्य विभाग सिक्योरिटी गार्ड को ज्यों का त्यों कौशल रोजगार निगम में शामिल किया जाए।
यह भी देखें:-
नगर पालिका सफीदों का मेंनहोल आम पब्लिक व गौवंश के लिए बना मौत का द्वार.. देखिए लाइव रिपोर्ट…
पानीपत बीएमएस के कार्यक्रम में शामिल होने के कारण गैरकानूनी तरीके से हटाए गए 10 कर्मचारियों को वापिस लिया जाए। जींद जिले में हटाए गए कर्मचारी पंकज डीईओ समेत हटाए गए पुराने कर्मचारियों को ज्वाइन करवाया जाए। उच्चाधिकारियों के साथ हुए समझौते अनुसार गुरप्यार को कुक के पद पर नरवाना भेजा गया था लेकिन उसे ज्वाइन नहीं करवाया जा रहा है, उसे भी ज्वाइन करवाया जाए। ज्ञापन लेकर प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आऊटसोर्स कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
YouTube पर यह भी देखें:-