सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के हाट रोड़ पर श्रीराम मंदिर निर्माण की पहली वर्षगांठ भंडारा लगाकर व केक काटकर मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय अधलखा ने शिरकत की। कार्यक्रम का संयोजन समाजसेवी नरेश जैन ने किया। इस मौके पर जुटे श्रद्धालुओं ने अतिथियों के साथ मिलकर सर्वप्रथम भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की और उसके बाद विशाल काटा गया। उसके उपरांत भंडारे का शुभारंभ किया गया। भंडारे में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

अपने संबोधन में मुख्यातिथि पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय अधलखा ने कहा कि श्रीरामलला के भव्य मंदिर का निर्माण देश में सद्भाव, समन्वय, समरसता तथा सामाजिक सामंजस्य को बढ़ाने का अत्यंत संजीव और सशक्त अवसर रहा है। 500 साल की तपस्या व कार सेवकों के बलिदान के बाद राम मंदिर की स्थापना का सपना पूरा हुआ। राम मंदिर निर्माण का कार्य सिर्फ भक्ति भाव और संकल्प शक्ति से पूरा हुआ है। अयोध्या राम मंदिर का सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व है। धार्मिक और राष्ट्रवादी भावनाओं के केंद्र बिंदु राम मंदिर का निर्माण देश की एकता व अखंडता का स्रोत है। यह मंदिर भारत की विविध विरासत और सनातन के अस्तित्व का प्रतीक है।
यह भी देखें :-
किसान डेरी पर पिछले कुछ दिनों पहले लगे खराब देशी घी के आरोपों को किसान डेरी के मालिक ने नकारा । क्या कहा । देखिए लाइव
https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=uWCxFu5GhTp4uKW4