धानक चौपाल व कबीर भवन के निर्माण के लिए दी राशी
एस• के• मित्तल
सफीदों, हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनुप धानक ने शनिवार को सफीदों खंड के रत्ताखेडा गांव में धानक समाज द्वारा बनाई जा रही चौपाल के लिए 15 लाख रूपए की राशि दी। इसके अलावा गांव में बनाए जाने वाले कबीर भवन व अन्य विकास कार्य डी प्लान के तहत करवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने राज्यमंत्री अनुप धानक का जोरदार अभिनंदन किया। इस मौके पर जेजेपी के जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी, पिछडा वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर ठाकुर, पूर्व विधायक रमेश खटक, बलजिंद्र सरडा, सत्यनारायण बुरा, अनिल कुंडू, दरबारा सिंह मौजूद थे।
आपसी तालमेल से सीएलजी ने सुलझाया पति पत्नी का आपसी विवाद
अपने संबोधन में राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि धानक समाज द्वारा जो मान-सम्मान आज उन्हें दिया है, इसके लिए वो सदैव समाज के ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि रत्ताखेडा गांव से मेरे पूर्वजों का काफी समय का गहरा नाता रहा है और गांव के सार्वजनिक विकास कार्यों के लिए में सदैव साथ रहूंगा। इस कार्यक्रम के बाद श्रम मंत्री ने मलिकपुर गांव में पहुंचकर वहां पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। श्रम एवं रोजगार मंत्री अनुप धानक ने कहा कि बीजेपी व जेजेपी पार्टी की सरकार द्वारा हरियाणा राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है। विकास के मामले में धन की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महापुरूषों की जयन्तियों को सरकारी स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि गरीबोत्थान के लिए राज्य सरकार द्वारा अन्त्योदय मेले लगाकर उनकी आय को बढाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा इसके लिए परिवार पहचान पत्र के तहत एक लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों में उद्यमिता की भावना बढ़ाने, उन्हें स्वरोजगार से जोडऩे और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ देने के लिए खंड स्तर पर अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। मेलों में प्रदेश भर के युवाओं की इच्छानुसार व्यवसाय चयन करने का मौका दिया जा रहा है।
एनीमिया मुक्ति के लिए लगाए जाएंगे जांच शिविर: एसडीएम डाॅ• आनंद कुमार शर्मा
उन्होनेे कहा कि हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट योजना को हरियाणा के श्रमिकों के लिए आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से हरियाणा के सभी श्रमिकों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके तथा वे आत्मनिर्भर बन सकें। श्रम विभाग की योजना के अनुसार अंतर्गत बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता, औजार खरीदने हेतु उपदान, मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना, मातृत्व लाभ, विधवा पेंशन योजना आदि जैसी योजनाएं संचालित की जाती है। इस योजना के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि सरकार द्वारा संचालित की जा रही सभी योजनाओं का लाभ सभी पात्र श्रमिकों तक पहुंच रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि राज्य के श्रमिकों के लिए संचालित की जा रही सभी योजनाओं के अंतर्गत आवेदन करने के लिए श्रमिकों को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। सभी श्रमिक हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।