बिजली पेंशनर्स वेलफेयर ऐसोसिएशन की बैठक संपन्न

121
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,       हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर ऐसोसिएशन की एक बैठक नगर के 33 केवीए पावरहाउस में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सूरजभान सैनी तथा संचालन जय सिंह बिटानी ने किया। बैठक में पैंशनरों ने कहा कि सरकार ने पेंशनरों और कर्मचारियों की एलटीसी को 4 साल से 5 साल में परिवर्तित करके एक साल का हमें हानि पहुंचाने का काम किया है।
इस मौके पर पैंशनरों ने महिलाओं को एलटीसी, कैशलेस मेडिकल सुविधा, कैश मेडिकल भत्ता 1000 से 3000 करने, 65,70 व 75 आयु वर्ग में क्रमश: 5, 10 और 15 प्रतिशत की पेंशन वृद्धि करने के लिए सरकार से मांग की गई। यूनिट प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि 2 जुलाई 2017 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनके कार्यालय में पेंशनरों के साथ मीटिंग मे सभी मांगों को सही करार देते हुए, इनको शीघ्र लागू करने का आश्वासन दिया था लेकिन 7 साल के बाद भी इन मांगों को पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की इन मांगों को यथाशीघ्र पूरा किया जाए।
Advertisement