एस• के• मित्तल
सफीदों, हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सफीदों यूनिट की मासिक बैठक 33केवीए पावर हाउस प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सीआर रोहिल्ला व मंच संचालन कलीराम शर्मा ने किया। बैठक में बतौर मुख्यातिथि प्रांतीय महासचिव धर्म सिंह भारद्वाज ने शिरकत की। बैठक में पेंशनरों के मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने बताया कि महिला पेंशनरों को एलटीसी की सुविधा देने, 65, 70 एवं 75 आयु वर्ग में 5,10 व 15 प्रतिशत बेसिक पेंशन में वृद्धि करने, सभी बीमारियों में पूर्णतया: कैशलेस सुविधा को लागू करने, 80 व 100 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली देने तथा 1 जनवरी 2016 से पहले के पेंशनरों को पेंशन में सातवां वेतन आयोग के आधार पर पेंशन वृद्धि करने की मांगे पूरा होने की जल्द संभावनाएं है तथा इनको लेकर सरकार के साथ सुखद माहौल में वार्ता चल रही हैं। उन्होंने कहा कि अब पूरे प्रांत में पेंशनर एकजुट हो चुके हैं तथा अपने मांगों के बारे में पूर्ण रूप से सचेत हैं। एसोसिएशन के केंद्रीय परिषद और यूनिटों के प्रतिनिधि पूरी लग्न एवं ईमानदारी से नि:वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। अनपढ़ व असहाय पेंशनरों के कार्य घर बैठे पूर्ण करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर यूनिट प्रधान आरपी वशिष्ठ, ओमप्रकाश, जिले सिंह, रामनिवास शर्मा व जयपाल भी मौजूद थे।