Advertisement
21 को होगा रोमांचक मुकाबला
217 अधिवक्ता करेंगे प्रधान, उपप्रधान, सचिव व सहसचिव का चयन
सफीदों (एस• के• मित्तल) : सफीदों बार एसोसिएशन का चुनाव इस बार रोमांचक होने वाला है। नामांकन उठाने के अंतिम दिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापिस नहीं लिया है। गौरतलब है कि प्रधान के लिए 2 उम्मीदवारों, उपप्रधान के लिए 3 उम्मीदवारों, सचिव व सहसचिव के लिए 2-2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आए हैं। बार के 217 अधिवक्ता वोटर आगामी 21 फरवरी को अपना प्रधान व अन्य पदाधिकारी चुनेंगे। चुनाव अधिकारी एडवोकेट देवेंद्र जागलान ने बताया कि प्रधान पद के लिए एडवोकेट कुणाल अग्रवाल व एडवोकेट पुरुषोत्तम सिंह, उपप्रधान पद के लिए एडवोकेट रोहित तनेजा, संदीप कौशिक व सोहन सिंह, सचिव पद के लिए एडवोकेट एडवोकेट बलिंद्र बैरागी व एडवोकेट नरेंद्र कुमार तथा सहसचिव पद के लिए एडवोकेट बिंटू राणा व एडवोकेट अन्नू सैनी ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। मंगलवार को नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि थी लेकिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापिस नहीं लिया हैं। अब आगामी 21 फरवरी को सुबह 8 बजे से सांय साढ़े 4 बजे तक वोटिंग होगी। उसी दिन सांय साढ़े 4 बजे वोटों की गिनती करके परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Advertisement