सफीदों (एस• के• मित्तल) : सफीदों बार एसोसिएशन के चुनावों की घोषणा हो चुकी है और उसके लिए शैड्यूल भी जारी हो चुका है। इस शैड्यूल के मुताबिक यह चुनाव आगामी 21 फरवरी को होना है। अभी तक चुनाव अधिकारी के पास किसी भी पद के लिए एक भी नामांकन नहीं आया है। जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी एडवोकेट देवेंद्र जागलान ने बताया कि यह चुनाव प्रधान, उपप्रधान, सचिव व सहसचिव पदों के लिए होना है। सोमवार को नामांकन करने की अंतिम तिथि है लेकिन अभी तक उनके पास किसी भी पद के लिए नामाकंन प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अंतिम दिन 10 फरवरी को नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 10 बजे से सांय 2 बजे तक रहेगा। 10 फरवरी को सांय 2 बजे से 5 बजे तक नामांकन पत्रों को जांचा जाएगा। 11 फरवरी सुबह 10 बजे से सांय 2 बजे तक प्रत्याशी अपने नामांकन वापिस ले सकेंगे। उसके उपरांत उसी दिन सांय 5 बजे उम्मीदवारों की फाईनल लिस्ट लगाई जाएगी। उसके बाद 21 फरवरी को सुबह 8 बजे से सांय साढ़े 4 बजे तक वोटिंग होगी। उसी दिन सांय साढ़े 4 बजे वोटों की गिनती करके परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Advertisement
यह भी देखें :-
SMR स्कूल के बच्चों की कैपेबिलिटी देख हुए सभी हुए दंग । देखिए लाइव
Advertisement