Safidon : बागबानी टीम ने कृषि बीजों के नमूने लिए

360
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,    मंगलवार को यहां बागबानी टीम ने कई दुकानों से कई तरह के कृषि बीजों के नमूने जांच को लिए। इस संदर्भ मे मिली जानकारी के अनुसार जिला बागबानी अधिकारी विजय पानू की टीम ने स्थानीय बाजार मे बीज की दुकानों से कृषि बीजों के नमूने जांच को लिए। पानू ने बताया कि कई दुकानों से अनेक तरह की सब्जियों, फलों के बीजों के नमूने लिए।
यह भी देखें:- 
श्री निवास गर्ग की रिटायरमेंट पर जागरण की लाइव कवरेज….
उन्होने बताया कि इन नमूनों की गुणवत्ता की जांच प्रयोगशाला में कराई जाएगी। जिला अधिकारी ने बताया कि किसी फसल का बीज किसान की आय को काफी हद तक प्रभावित करता है और क्योंकि किसी भी फसल को तैयार करने मे समय व खर्च तो बराबर ही लगता है लेकिन बीज की गुणवत्ता सही ना हो तो किसान को नुकसान होने की आशंका बनी रहती है।
Advertisement