एस• के• मित्तल
सफीदों, दिल्ली के कुंडली बॉर्डर के पास हरियाणा रोडवेज के बस चालक की जीप से कुचलकर हत्या कर दिए जाने के मामले में सफीदों रोडवेज कर्मचारियों ने नगर के बस स्टैंड पर चक्का जाम किया व नारेबाजी की। रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार व प्रशासन से मांग की कि अपराधियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए,
मृतक चालक के परिवार को 50 लाख रूपए मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इसके अलावा घायल परिचालक को 10 लाख मुआवजा राशि व आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए। इस अवसर पर सत्यवान सिंह, रमेश कुमार, प्रदीप कुमार,प्रवीण कुमार, सुरेश कुमार, बलराज सिंह, विक्रम सिंह, कप्तान सिंह, जोगिंद्र सिंह, फूल कुमार, बहादुर सिंह, सत्यनारायण व सुरेंद्र सिंह सहित अनेक रोडवेज के चालक व परिचालक मौजूद थे।