बदलते दौर में महिलाओं का हुनरमंद व स्वावलंबी होना आवश्यक: गीतांजली कंसल

वूमेन एरा फाउंडेशन ने किया नि:शुल्क सिलाई व ब्यूटीशियन सैंटर का शुभारंभ

एस• के• मित्तल
सफीदों, महिला उत्थान में जुटी सामाजिक संस्था वूमेन एरा फाउंडेशन ने जरूरतमंद लड़कियों को हुनरमंद बनाने के मकसद से नगर के पुराने मार्किट कमेटी आफिस के सामने नि:शुल्क सिलाई, मेहंदी, सेल्फ डिफेंस व ब्यूटीशियन सैंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि समाजसेविका गीतांजली कंसल ने शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सैंटर इंचार्ज मोनिका शर्मा ने कीCoal Shortage: बिजली संकट के बीच 657 पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से यात्री बेहाल, सफर से पहले चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

Core Sector Growth: देश में धीमी पड़ी कोर सेक्टर ग्रोथ, फरवरी के 6% से घटकर मार्च में 4.3% पर आई, कोयले, कच्चे तेल में रही गिरावट

इस मौके पर क्षेत्र की गण्यमान्य महिलाओं ने शिरकत की। गीतांजली कंसल ने रीबन काटकर सैंटर का शुभारंभ किया। इसके अलावा विद्वान ब्राह्मणों के सानिध्य में विशाल हवन किया गया। अपने संबोधन में गीतांजली कंसल ने कहा कि वूमेन एरा फाउंडेशन महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। अगर यंू कहा जाए कि महिलाओं के उत्थान में यह संस्था मील का पत्थर साबित हुई है तो भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आज के बदलते दौर में महिलाओं का हुनरमंद व स्वावलंबी होना बेहद आवश्यक है ताकि वह भी पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर परिवार के संचालन में उनकी बेहतर सहयोगी बन सके।


LPG Cylinder Price Hike: मई के पहले ही दिन महंगाई का झटका, 102 रुपये बढ़े कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम

उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क सिलाई, मेहंदी व ब्यूटीशियन कोर्स करवाए जाते है। महिलाएं और लड़कियां यहां से सीखकर अपना बेहतर रोजगार चला रहीं हैं। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत उन्हे सेल्फ डिफेंस के गुर भी सिखाएं जाते हैं। इस मौके पर गीतांजली कंसल के अलावा रजनी शर्मा, सुरेश भारद्वाज, ज्योति राणा, अनु शर्मा, कविता शर्मा, सरोज गोयल, बबीता मित्तल, हेमलता क्वात्रा, ममता पुंडीर व मंजू गौतम विशेष रूप से मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *