एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन किया गया। समापन समारोह में वैदिक रिति से यज्ञ करके किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व बीईओ डा. नरेश वर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक राजेश सिंह ने की। स्वामी ब्रह्मपुत्र ने वैदिक मंत्रो उच्चारण करके यज्ञ में आहुति डलवाई। यज्ञ उपरांत उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा की सहायता से एक एक व्यक्तित्व का निर्माण होता है जो भविष्य में वैज्ञानिक, डॉक्टर, अध्यापक बनकर देशसेवा करता है लेकिन कभी-कभी गलत संगत में आकर विद्यार्थी नशा करने लगता है, जो उसके भविष्य को खराब कर देता है। इसलिय एक ऐसी चीज जिससे शरीर व बुद्धि का नाश होता है को कभी अपने जीवन में नहीं अपनाना चाहिए। जिस चीज को बाद में छोडऩा पड़े उससे दूरी ही भली है। पूर्व बीईओ डॉ नरेश वर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ इस प्रकार के कैंप में भाग लेने से एक शिक्षित व्यक्ति के साथ साथ एक समाजिक व्यक्ति का भी निर्माण होता है।
यह भी देखें:-
हिंदी हरियाणवी कलाकार आशु मलिक का धांसु इंटरव्यू… देखिए लाइव…
हिंदी हरियाणवी कलाकार आशु मलिक का धांसु इंटरव्यू… देखिए लाइव…
उन्होंने कहा कि कैंप से सीखी बातों को अपने तक ना सिमित रखकर समाज में जागरूकता फैलाने का काम करना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक राजेश सिंह ने बताया कि सात दिन के एनएस एस कैंप में विद्यार्थियों ने विद्यालय के पार्क, खेल के मैदान, गौ शाला, पार्क की साफ़ सफाई की, विद्यार्थियों को फर्स्ट ऐड व होम नर्सिंग सिखाई गई, डिजिटल इंडिया के महत्व के बारे में बताया गया। प्राचार्य कृष्ण कुमार ने सभी अतिथियों, अध्यापकों व विद्यार्थिओं का धन्यवाद किया। इस मौके पर सुमेर सिंह, अजित पाल, डॉ अजय, जसवंत सिंह, राजेश कुमार, सुमन, रितु गोयल आदि मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-