एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव डिडवाड़ा में सीएससी सैंटर का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सैंटर इंचार्ज नरेश शर्मा ने की। इस अवसर पर गांव के सरपंच राजन विशेष रूप से मौजूद थे। पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने रीबन काटकर सैंटर का शुभारंभ किया। ग्रामीणों ने बचन सिंह आर्य का जोरदार अभिनंदन किया।
अपने संबोधन में पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में सीएससी सैंटरों का अहम योगदान है। डिडवाड़ा गांव में इस सीएससी सेंटर के खुलने से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा। सैंटर में ग्रामीण आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र व स्थाई निवास मूल निवास जैसे प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। इससे पूर्व ग्रामीणों को अपने कार्यों को लेकर उपमंडल मुख्यालय पर जाना पड़ता था।
इस सैंटर के स्थापित होने से ग्रामीणों व युवाओं का काफी लाभ पहुंचेगा। इस मौके पर सैंटर इंचार्ज नरेश शर्मा के अलावा पंडित रामभज शर्मा, ईशांत कुमार, पं. सुदामा शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, अनुज शर्मा, रिंकू शर्मा, डा. मनोज शर्मा, दिनेश शर्मा, संजय शर्मा, बलविंद्र शर्मा, पं. लहणाराम व विकास शर्मा मौजूद थे।