Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव आफताबगढ़ स्थित एक हैचरी से अज्ञात चोरों द्वारा जनरेटर की केबल चोरी कर ली गई। पुलिस ने मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
गांंव खातला में नि:शुल्क सिलाई सैंटर का हुआ शुभांरभ रक्तदान शिविर में 57 ने किया रक्तदान
पुलिस को दी शिकायत में हैचरी सन्धू पोल्ट्री फार्म के संचालक हजूर सिंह ने कहा कि पाजू माईनर उसकी हैचरी से 23 नवंबर की रात को अज्ञात चोरों ने जनरैटर सैट की कोपर केबल जो सेट से पैनल तक जाती है, उसे चोर कर लिया गया है। हैचरी 15 मई 2023 से बंद हो चुकी है। हमारी रिहायची कोठियों से लगभग 100 गज दूरी पर से लगभग 1.50 लाख रूपए तार चोरी हुई है।
Advertisement