फोन पर आई कॉल, लिंक पर क्लीक करते ही कटे 25000 रुपये युवक ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

85
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,     शहर की एक कॉलोनी निवासी युवक के फोन पर कॉल आई, कॉल आने के बाद जैसे ही उसने भेजे गए लिंक पर क्लीक किया तो उसके खाते से 25 हजार रुपये कट गए। पीड़ित युवक ने अपने पैसे वापस दिलाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। शहर थाना में युवक की शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।
शहर की सीता श्याम कॉलोनी वार्ड संख्या 9 निवासी आशु धवन ने लिखी शिकायत में बताया कि 30 अगस्त को उसके फोन नंबर पर एक कॉल आई और उन्होंने उसे कहा कि उसके पापा के इंश्योरेंस की पालिसी मैच्योर हो गई है वह आपके खाते में आएगी। इसलिए आपको एक लिंक भेजा जा रहा है आप उस लिंक पर क्लीक कीजिए और पैसे आपके खाते में आ जाएंगे। आशु धवन ने बताया कि उसने जैसे ही लिंक पर क्लीक किया तो उसके बैंक खाता जो पंजाब एंड सिंध बैंक के खाते से 25 हजार रुपये कट गए। उन्होंने दोबारा से कहा कि गलती से उसके पैसे उनके खाते में आए गए है, उनके पास एक लिंक ओर भेज रहे है, उस पर क्लीक करने पर पैसे खाते में वापस आ जाएगें। आशु धवन ने बताया कि उसने दोबारा लिंक पर क्लीक नहीं किया। आशु धवन ने प्रधानमंत्री को पत्र ने लिखकर पैसे वापस दिलाने की मांग की है।
Advertisement