फेसबुक पर लालच देकर लोगों को बनाता था ठगी का शिकार

पुलिस ने एक आरोपी को किया काबू

एस• के• मित्तल
सफीदों,   उपमंडल के गांव कारखाना निवासी एक व्यक्ति को फेसबुक पर लालच देकर 926870 रुपए ठगने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आशिक निवासी गांव माची जिला भरतपुर राजस्थान के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया। आरोपी अन्य लोगों के साथ भी लालच देकर फेसबुक व व्हाट्सएप के जरिए उनके पास वीडियो कॉल कर किसी लड़की के अश्लील वीडियो के साथ एडिट करके उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। थाना सदर सफीदों में शिकायत देकर गांव कारखाना निवासी संदीप ने कहा था कि उसको फेसबुक पर गाड़ी बेचने के नाम पर गुमराह किया गया व उसके साथ 926870 की धोखाधड़ी की गई। उसने बताया कि फेसबुक पर एडवर्टाइजमेंट के जरिए वैगनआर गाड़ी दिखाई हुई थी और 70000 डिलीवरी होने पर देने की बात कही गई थी। जिसके बाद उसने अपना नंबर उन्हें दिया व दिए हुए नंबर पर फोन किया तो सामने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रविंद्र निवासी दिल्ली बताया और जो खुद को फौजी बता रहा था उसने गाड़ी की आरसी व्हाट्सएप के माध्यम से भिजवाई और कई अकाउंट नंबर दिए जिनमें उसने पैसे ट्रांसफर किए लेकिन गाड़ी की डिलीवरी नही की गई। शिकायत पर थाना सदर सफीदों में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जानकारी देते हुए साइबर क्राइम प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि इस शिकायत पर आरोपी आशिक निवासी गांव माची जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया व आरोपी से पूछताछ की गई। आरोपी आशिक को अदालत में पेश कर 3 दिन का रिमांड हासिल किया गया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को गुमराह किया लेकिन बाद में उसने कबूल किया कि वह जेसीबी चलाने का काम करता था और लॉकडाउन में जेसीबी का कार्य बंद होने के कारण उसके घर का गुजारा नहीं चल रहा था। जो सात आठ महीने पहले वह अपने ही गांव के वकील से मिला जोकि ऑनलाइन फ्रॉॅड का धंधा करता है। उससे मिलने पर उसने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड में वह उसकी मदद करके खुद भी काफी रुपए कमा सकता है जो लालच में आने की वजह से उसने उसके साथ मिलकर काम करना शुरू किया और वकील निवासी माची उसे खाता यूज करने पर 30 परसेंट का कमीशन देने लगा। इस तरह कई बैंक खातों में पैसे जमा करवाए। आरोपी ने बताया कि इसके अलावा फेसबुक व व्हाट्सएप से अनजान लोगों के पास वीडियो कॉल करके उनकी लड़की की वीडियो के साथ अश्लील वीडियो एडिट करके उन्हें ब्लैकमेल करके भी उन्होंने लोगों से रुपए ठगने का काम किया है।
यह भी देखें:-

तेज स्पीड बाइक ने पीछे से मारी टक्कर… आदर्श कॉलोनी जींद रोड पर कल फाग दिवस का है मामला… सफीदों के नागरिक अस्पताल से लाइव…

तेज स्पीड बाइक ने पीछे से मारी टक्कर… आदर्श कॉलोनी जींद रोड पर कल फाग दिवस का है मामला… सफीदों के नागरिक अस्पताल से लाइव…

 

उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी मुख्य सिपाही जोगिंद्र सिंह द्वारा जांच के दौरान आरोपी की बैंक डिटेल हासिल की गई जिसमें शिकायतकत्र्ता संदीप के साथ 926870 की ठगी होनी पाई गई। आरोपी आशिक के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन व 45000 बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है व इससे जुड़े हुए अन्य लोगों के ठिकाने पर दबिश दी जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा। आरोपी आशिक को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!