फरीदाबाद में जाली मार्कशीट में फंसा सरपंच: CM फ्लाइंग ने शिकायत के बाद कराई थी जांच; अब धोखाधड़ी की FIR

हरियाणा के फरीदाबाद में मादलपुर – कुरेशीपुर के संयुक्त सरपंच के मैट्रिक की मार्कशीट जाली मिली है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने अब इस मामले में सरपंच के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस की छानबीन जारी है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

क्या AI मानवता के ‘विलुप्त होने का खतरा’ पैदा करता है? शीर्ष AI अधिकारी इस प्रश्न का उत्तर दें

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि मादलपुर- कुरेशीपुर के सरपंच खलील ​​​​​​ ने चुनाव के दौरान नॉमिनेशन में मैट्रिक पास का सर्टिफिकेट लगाया है, वह फर्जी है। इसी आधार पर जांच की तो पाया कि नॉमिनेशन के दौरान जो मादलपुर- कुरेशीपुर के सरपंच खलील ने जो ओपन बोर्ड द्वारा दसवीं पास का अपना सर्टिफिकेट लगाया था, वह जांच में फर्जी पाया गया।

डीएसपी सीएम फ्लाइंग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में जांच की जाएगी और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में आरोपी सरपंच खलील के खिलाफ धौज थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है।

शीर्ष वरीय स्वोटेक ने फ्रेंच ओपन खिताब की रक्षा के लिए जीत की शुरुआत का लुत्फ उठाया

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *