Advertisement
फरीदकोट में AAP वर्कर बता हेरोइन बेचने की AUDIO: बोला- मैं नशा बेचता हूं, कोई रोक ले, पुलिस ने किया गिरफ्तार, डोप टेस्ट पॉजिटिव
युवक ने नशा बेचने की ऑडियो वॉट्सऐप ग्रुपो में वायरल की थी। पुलिस के पास ऑडियो पहुंची तो उन्होंने युवक को गिरफ्तार कर लिया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)गुरुग्राम में चलती कार में लहराई शराब की बोतल,VIDEO: बैकग्राउंड में पुलिस को चैलेंज देता गाना- ‘सरकार दे जवांई, मामे तो नहीं डरदे
पंजाब के फरीदकोट में एक युवक ने खुद को आम आदमी पार्टी का वर्कर बता कर हेरोइन बेचने की ऑडियो वॉट्सऐप ग्रुपों में वायरल कर दी। इस ऑडियो में युवक कह रहा है कि वह नशा बेचता है। उसे कोई रोक ले। उसने कहा कि गांव में 7 से 8 साल पहले से नशा बिक रहा है। उसने अभी हाल में ही नशा बेचना शुरू किया है।भास्कर ओपिनियन- एसबीआई रिपोर्ट: शिवराज सिंह की किसी ने नहीं सुनी फिर भी लाड़ली बहना प्रभावी
इस ऑडियो के सामने आने के बाद कोटकपूरा सदर पुलिस ने उसे
Advertisement