फन फेयर मेले में 150 फुट लंबा केक काट शहीदों को किया नमन

8
Advertisement

जींद : पुराना बस अड्डा परिसर में आयोजित किए जा रहे फेयर मेले में शहीदों को नमन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला व भाजपा नेता राजन चिल्लाना, कार्तिक भोला ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान शहीदों को याद करते हुए 150 फुट लंबा केक काटा गया। फन फेयर मेले का आयोजन आगामी 15 जनवरी तक किया जा रहा है। इस मौके पर राकेश कौशिक, कृष्ण कुमार, दीपक कुमार, सत्ता पहलवान, हर्ष कुमार, जितेंद्र पोपली सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, भाजपा नेता राजन चिल्लाना ने कहा कि जोरावर सिंह व फतेह सिंह देश व धर्म की रक्षा के लिए सवोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत को याद कर हर भारतीय का सीना गर्व से ऊंचा होता है और सिर श्रद्धा से झुक जाता है। हमें उनसे प्रेरणा लेकर अपने अंदर अपने देश व धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। डा. भोला ने कहा कि आज भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने लिए कुछ पल निकाल लें तो मानसिक बीमारियों से बच सकते हैं। ऐसे में यह मेले बहुत कारगर साबित होते हैं। इन मेलों में परिवार सहित आकर लोग परेशानियों को भूल जाते हैं और कुछ पल सकून के बिताते हैं। जो उनमें एक नई ऊर्जा देता है। वो भी स्वयं अपने परिवार सहित इस मेले में आए हैं और मेले का जमकर लुत्फ उठाया है। मेले में फन के साथ.साथ आमजन को सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

Advertisement