फतेहाबाद में VIP गाड़ी नंबर का क्रेज: 6.11 लाख में बिका HR22U-2222 नंबर; भाजपा IT सेल अध्यक्ष ने फॉर्च्यूनर के लिए खरीदा

वीआईपी नंबर के लिए लाइन में लगे लोग।

वीआईपी नंबर खरीदने को लेकर आज फतेहाबाद के एसडीएम कार्यालय में होड़ मची रही। फतेहाबाद जिले के लिए नई U सीरीज शुरू की गई है, जिसके वीआईपी नंबरों के लिए बोली लगी। सबसे अधिक बोली HR22U-2222 के लिए लगी। इस नंबर का बेस प्राइज 50 हजार रुपए रखा गया था। मगर, इसको लेकर करीब 12 बोलीदाताओं ने कीमत को लाखों में पहुंचा दिया। अंत में ये नंबर 6.11 लाख में बिका। कंवल चौधरी ने सबसे अधिक बोली लगाते हुए लगाते हुए यह नंबर खरीद लिया।

यूएस रेगुलेटर ने जज से माइक्रोसॉफ्ट के 69 बिलियन डॉलर के एक्टिवेशन डील को रोकने के लिए कहा

कौन सा नंबर कितने में बिका
गांव मढ़ के पूर्व सरपंच व आढ़ती महेश मेहता ने HR22U1111 नंबर 3 लाख 99 में खरीदा। शुभम नामक युवक ने अपनी इनोवा के 3 लाख 65 हजार रुपये में 7777 नंबर खरीदा। गांव खैरातीखेड़ा के संदीप ने 9999 नंबर अपनी बाइक के लिए 75 हजार में खरीदा। 4444 नंबर 1 लाख 80 हजार में बिका। 8888 नंबर एक लाख 60 हजार में बिका। 1000 नंबर 50 हजार रुपए तथा 2200 नंबर 35 हजार रुपए में बिका।

SDM राजेश कुमार ने बताया U सीरीज के कुछ VIP नंबरों की बोली चंडीगढ़ में होगी। जिसमें 0001 व 100 तक के अन्य VIP नंबर है। जो नंबर नहीं बिके। वे रिजर्व प्राइज पर ही बेचे जाएंगे। जिन लोगों ने बोली प्रक्रिया में भाग लेते हुए नंबर खरीदे थे, उनसे 25 प्रतिशत की राशि भरवा ली गई।

 

खबरें और भी हैं…

.
आसान वीजा, कर-सुधार और अनुसंधान एवं विकास निवेश: पीएम ऋषि सुनक ने लंदन टेक वीक 2023 में ‘बिग टेक प्लान’ साझा किया

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!